WBSSC Scam : ED ने फिर से अर्पिता के घर छापेमारी कर 20 करोड़ रुपए बरामद किए
ED Raid on Arpita Mukherjee's house : हाल ही में खबर सामने आई थी कि, देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छानबीन और छापामारी के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी कर 20 करोड़ रुपए की रकम बरामद की थी। आगे की खबर पढ़कर आपको ऐसा लगेगा जैसे ये खबर आप फिर से पढ़ रहे हो, लेकिन खबर यही है कि, अर्पिता मुखर्जी के घर से छापेमारी के दौरान फिर से 20 करोड़ रुपए की रकम बरामद हुई है।
अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर में हुई छापेमारी :
जी हां, ऊपर लिखी हुई खबर में फिरसे शब्द पर गौर फरमाते हुए आगे की जानकारी पढ़िए। पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी अब बुरी तरह से फंसती ही जा रही हैं। क्योंकि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच रुकने का नाम नहीं ले रही है और जारी जांच के दौरान एक बार फिर ED की टीम को अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपए की रकम मिली है। यह रकम भी ठीक पहले की तरह ही 2000 और 500 रूपये के नोट के रूप में ही मिली है। बता दें, मामले की जांच करते हुए जब ED की टीम बुधवार को अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर पहुंची तो, वहां भी उसे करोड़ों का कैश मिला। इस रकम को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी और बुधवार को मिले केश में अब तक 20 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है।
ED ने बरामद किया कुल इतना कैश और ज्वेलरी :
बताते चलें, पिछली बार 23 जुलाई को भी ED द्वारा अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई थी। वहीं, अब दोबारा हुई छापेमारी में दूसरे घर से भी 20 करोड़ रुपए की रकम मिल चुकी है। हालांकि, नोटों की गिनती अभी भी जांच एजेंसी की निगरानी में जारी है। इन नोटों की गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली तीन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। अब तक मिले कैश और ज्वेलरी को मिलाकर देखा जाए तो कुल 41 करोड़ कैश और ढाई करोड़ की ज्वेलरी (तीन किलो सोना) बरामद हो चुकी है। इस घर में भी यह कैश 500 और 2000 रुपए के नोटों के रूप में बंडलों में एक कमरे में झोले और बैग में कचरे की तरह भरकर रखे थे। ED को कुछ दस्तावेज भी मिले है।
फ्लैट किया गया सील :
बताते चलें, यह टीचर घोटाला माना जा रहा है। इस मामले की जानकारी के तहत ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो में से एक फ्लैट को सील कर दिया है। फ्लैट को सील करने के लिए जारी किए गए नोटिस में अर्पिता द्वारा मैंटेनेंस चार्ज के तौर पर 11,819 रुपए का भुगतान न करना बताया गया है। बता दें, ED ने पार्थ और अर्पिता के कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की है। जो कि, कोलकाता और उसके आसपास की ही जगह पर हैं। इसके अलावा इनमें उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया और राजडांगा में बने अर्पिता के ऑफिस, रिश्तेदारों के घर और बाकी फ्लैट्स भी शामिल हैं।
मेडिकल जांच के लिए गए दोनों :
बताते चलें, बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पार्थ और अर्पिता को 48 घंटे बाद दोबारा मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। इन दोनों का चेकअप दो घंटे तक चला। इसके बाद पार्थ के बाहर आते ही उनसे पत्रकारों द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा दिये जाने की मांग की जाने लगी ओर तरह-तरह के सवाल पूछे जाने लगे, इन सब के उत्तर में पार्थ ने चिल्लाते हुए कहा- इस्तीफा क्यों दूं, इसकी वजह बताओ ?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।