ओडिशा के संबलपुर खेतराजपुर इलाके में बोरा गोदाम और एक इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी
हाइलाइट्स :
ओडिशा के संबलपुर खेतराजपुर इलाके में दो जगहों पर आगजनी
एक बोरा गोदाम में लगी भीषण आग
एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी
ओडिशा, भारत। ओडिशा से आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां संबलपुर खेतराजपुर इलाके में भीषण आग की घटना हुई है। इस दौरान ओडिशा में दो जगहों पर आग लगी। एक बोरा गोदाम में आग लगी और आग की दूसरी घटना एक इमारत की तीसरी मंजिल पर हुई है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग प काबू :
बताया जा रहा है कि, आग की घटना बीती रात के वक्त हुई है। इस दौरान आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का अभियान शुरू किया। दोनों जगहों पर बोरा गोदाम एवं इमारत की तीसरी मंजिल में लगी आग को दमकल टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा चुका है।
सहायक अग्निशमन अधिकारी ने बताया :
ओडिशा के संबलपुर में लगी आग पर सहायक अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र कुमार बिस्वाल ने कहा, "रात 10:30 बजे हमें इमारत में आग की सूचना मिली। 2-3 घंटे बाद उसे बुझा लिया गया। बोरा गोदाम में भी आग लगी है, उसपर भी काबू पा लिया गया। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।"
बोरा गोदाम एवं इमारत की तीसरी मंजिल में लगी आग का कारण क्या है। इस बारे में फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चला है और न ही आग की इस घटना के दौरान किसी के घायल या हताहत होने की सूचना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।