भूकंप के झटकों से कांप उठी हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा की धरती
हिमाचल प्रदेश, भारत। सालभर से भारत के राज्यों में आए दिन किसी न किसी तरह की परिस्थितियां देखने को मिलती ही आ रही है। चाहे वो प्राकृतिक आपदाओं का कहर के चलते बनी हो या किस सड़क हादसों के कारण। ऐसे में भारत के कई राज्यों से आए दिन भूंकप के झटके महसूस होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। कभी किसी राज्य से तो कभी किसी और ही राज्य से, ऐसे में लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, आज हिमाचल प्रदेश से एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस होने की खबर सामने आई है। यह भूकंप हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा के इलाकों में आया था। हालांकि, यह भूकंप के झटके हल्के थे।
भूकंप की तीव्रता :
बताते चलें, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले समेत कई इलाकों में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटकों से लोगों को अपने घरों में कुछ कंपन महसूस हुआ, जिसके बाद वह लोग घरों से बाहर आकर खड़े हो गए। फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जिसके कारण नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश काफी संवेदनशील इलाका है।
भूकंप का केंद्र :
इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी शिमला मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सामने आई है। इसके अलावा भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में बताया गया है। बता दें, हिमाचल एक पहाड़ी इलाका है, इसलिए यहां और यहां के निकटवर्ती इलाकों से आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाने कि खबरें सुनने में आती रहती है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ महीनों से भारत के अलग-अलग राज्यों से भूकंप की खबरें सामने आ ही रही हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि, इन भूकंप के झटकों से अब तक किसी भी राज्य में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। देश के इन राज्यों में लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।