हरियाणा के नूंह में खनन माफिया की दबंगई- DSP के ऊपर डंपर चढ़ाकर मार डाला
हरियाण, भारत। एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी की कहावत को आम तौर पर लोगों ने सुना ही होगा, कुछ इसी तरह का मामला हरियाणा के नूंह से सामने आया है। यहां अवैध रूप से खनन हो रहा था, ऐसे में खनन माफिया से जुड़े लोगों ने दबंगाई बताते हुए डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई को मौत के घाट उतार दिया।
DSP के ऊपर चढ़ाया डंपर :
बताया जा रहा है कि, हरियाणा के नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन हो रहा, इस बीच आज मंगलवार को खनन रोकने के लिए तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अपनी टीम के साथ पहुंचे। यहां पत्थरों भरा ट्रक जा रहा था, ऐसे में पुलिस टीम को देखते ही पहाड़ी के पास खड़े डंपर लेकर उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे। इस दौरान DSP ट्रक को रोकने के लिए आगे आए तो डंपर ड्राइवर ने उन्हीें के ऊपर डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे। तो वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी पहुंचे।
हादसे के बाद खनन माफिया मौके से फरार :
इस हादसे के बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए है। इस बीच एसपी नूंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व एसडीएम व तहसीलदार तावडू घटनास्थल पर पहुंच गए है और आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस द्वारा गांव व अरावली पहाड़ में सर्च अभियान चलाया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी :
इस बारे में हरियाणा की नूंह पुलिस के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।