भारत। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना के लगातार हो रहे तेज विस्फोट से स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। इसी बीच कई राज्यों से कोरोना वैक्सीन की किल्लतें होने की पुष्टि हुई थी, कई जगहों पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था, इन सबके बीच एक बार फिर खुशखबर आई है कि, भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब तीसरी वैक्सीन स्पुतनिक-V के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली है।
DCGI से स्पुतनिक-V वैक्सीन की मंजूरी :
जैसा कि सभी को पता है, दुनियाभर के देशों में वैक्सीन बनाने की रेस तेज थी, जिसमें रूस ने बाजी मारकर दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाई और आज भारत में भी रूस में विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन 'स्पुतनिक-V' के आपातकालीन उपयोग के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंजूरी दे दी है। भारत में दवाई और कड़ाई के साथ-साथ अब 3-3 वैक्सीन रूस की स्पूतनिक-V बनाम भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड/कोवैक्सीन कोरोना को परास्त करेंगी।
देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान तेज :
हालांकि, देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है। इस दौरान अभी तक 'कोविशील्ड और कोवैक्सीन' का उपयोग हो रहा है था और अब स्पुतनिक V को मंजूरी मिलने के बाद इस घातक महामारी से निपटने और कोरोना का हराने के लिए डॉक्टरों के पास एक और हथियार आ गया है, लेकिन फिर भी सभी लोगों को वैक्सीन लेने के बाद सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। तो वहीं, देश में वैक्सीनेशन क्षमता के ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन बढ़ाने के लिए 'टीका उत्सव' का आयोजन हुआ है, ये महोत्सव 11 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।
बता दें कि, रूसी की कोरोना की वैक्सीन Sputnik V को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते वर्ष 2021, 11 अगस्त को लॉन्च किया था। ये दुनिया की पहली वैक्सीन है और इस वैक्सीन को मॉस्को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने रूसी रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एडेनोवायरस को बेस बनाकर तैयार किया है।
भारत में कोरोना के मामले :
स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट में भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 61 हजार 736 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 879 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मामले इस प्रकार हैं-
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 1,36,89,453
कुल मौतों की संख्या - 1,71,058
सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 12,64,698
डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 1,22,53,697
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।