रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संग डॉ.एस.जयशंकर की बैठक
दिल्ली, भारत। आज 6 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर आने वाले हैं, इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत पहुंच चुके हैं। इस दौरान डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों मंत्रियों ने अपने समकक्ष विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की।
सर्गेई लावरोव और डॉ.एस.जयशंकर की बैठक :
मुलाकात के बाद नई दिल्ली में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर के बीच बैठक भी हुई है। बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''ये हमारी चौथी बैठक है। ये भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक है। आज हमारे पास न केवल अपने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक स्थिति पर चर्चा करने का अवसर है बल्कि हम पहली 2+2 बैठक में भी हिस्सा लेंगे।''
हमारे लिए वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन यूनिक इवेंट है :
हमारे लिए वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन यूनिक इवेंट है। PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन विश्वास का रिश्ता साझा करते हैं। हम शिखर सम्मेलन से बहुत ही महत्वपूर्ण परिणामों की आशा कर रहे हैं। भारत-रूस के बीच साझेदारी यूनिक है। मुझे विश्वास है कि, आज की वार्ती बहुत फलदायी होगी।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
आज का दिन भारत और रूस के रिश्तों के लिए बेहद अहम :
बता दें कि, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइ के भारत आने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज भवन में उनकी अगवानी की। तो वहीं, आज का दिन भारत और रूस के रिश्तों के लिए बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि आज दो साल बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों की आमने-सामने मुलाकात होगी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज सोमवार को 21वें भारत-रूस वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए भारत आ रहे है, इस दौरान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शाम को बैठक होगी, जिसकी दुनिया की निगाहें टिकी हुईं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।