डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कब से मिलेगी देश की जनता को कोरोना वैक्सीन की खुराक

भारतवासियों को आने वाले नये साल में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की खुशखबरी मिल सकती है, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया- जनवरी के किसी भी हफ्ते में भारत में नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू...
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कब से मिलेगी देश की जनता को कोरोना वैक्सीन की खुराक
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कब से मिलेगी देश की जनता को कोरोना वैक्सीन की खुराकSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। साल 2020 में महामारी कोरोना के हाहाकार से सभी परेशान हो चुके हैं और अब भारत के लोगों की नजर सिर्फ कोविड-19 की वैक्‍सीन पर टिकी हुई है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि, आने वाला साल 2021 देशवासियों के लिए अच्छा हो सकता है, क्‍योंकि भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तेजी से काम चल रहा है एवं भारत में नये साल पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है। इसी बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा महामारी कोरोना की वैक्सीन को लेकर ये दावा किया गया है।

जनवरी के किसी भी हफ्ते से वैक्सीन देना शुरू :

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन कब तक मिलना शुरू होगी, इस बारे में अच्छी खबर दी है। उन्‍होंने बताया है कि, ''भारत में कोरोना महामारी का सबसे बुरा दौर शायद समाप्त हो गया है, साथ उम्मीद जताई है कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में भारत में नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू किया जा सकता है।''

मुझे लगता है कि जितनी तकलीफों से हम गुजरे हैं अब वो खत्म होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इतना बड़ा देश होते हुए दुनिया के दूसरे बड़े देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में पीछे नहीं :

देश में कोरोना वैक्सीन आने में हो रही देरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसकी वजह बताते हुए साफ ये कहा- भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है। वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता, प्रतिरक्षाजनकता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। हमारे रेगुलेटर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं।

मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली कोविड-19 वैक्सीन देने की स्थिति में हो सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ये भी कहा- भारत सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, ज़िला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है। जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 वर्ष से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं, जिनको कोई ​बीमारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com