Zero Visibility In Delhi Due To Dense Fog
Zero Visibility In Delhi Due To Dense FogRaj Express

Dense Fog in Delhi : शीतलहर और जीरो विजिबिलिटी की वजह से 23 ट्रेन प्रभावित, यात्री हो रहे परेशान

Zero Visibility In Delhi Due To Dense Fog : आनंद विहार रेलवे स्टेशन के यात्री दानिश ने बताया कि, ट्रेनें हर बड़े स्टेशन के आउटर पर रुक रही हैं। यह बड़ी समस्या है। इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
Published on

हाइलाइट्स

  • दिल्ली के अलावा जम्मू, आगरा में जीरो विजिबिलिटी।

  • पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर में 50 मीटर विजिबिलिटी।

  • जीरो विजिबिलिटी की वजह से ट्रेन हुई लेट।

  • यात्रियों की बढ़ रही परेशानी।

Zero Visibility In Delhi Due To Dense Fog : दिल्ली। घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी (Zero Visibility) की वजह से रविवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) से जाने वाली 23 ट्रेन प्रभावित हुई है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) के यात्री दानिश ने बताया कि, ट्रेनें हर बड़े स्टेशन के आउटर पर रुक रही हैं। यह बड़ी समस्या है। इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।

मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी दिल्ली के अलावा देश के कई क्षेत्रों में रविवार सुबह जीरो विजिबिलिटी रही है। जिसमें जोरहाट, पठानकोट, जम्मू, आगरा और भटिंडा में शून्य दृश्यता इसके साथ ही अंबाला में दृश्यता 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर, झाँसी में 50 मीटर और अमृतसर और हिसार में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में 1 से 5 जनवरी तक अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

यहां देखिये ट्रेनों की लिस्ट जो कोहरे के कारण हुई प्रभावित :

कोहरे के कारण हुई प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
कोहरे के कारण हुई प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट Raj Express

गौरतलब है कि, इससे पहले 28 दिसंबर गुरुवार को घने कोहरे के कारण करीब 134 फ्लाइट और 22 ट्रेनें प्रभावित हुई थी। इस दौरान यात्रियों को घंटों तक यात्री प्रतीक्षालय में ट्रेन का इन्तजार करना पड़ा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Zero Visibility In Delhi Due To Dense Fog
Dense Fog : कोहरे के कारण दिल्ली में Zero Visibility, 134 फ्लाइट समेत 22 ट्रेन प्रभावित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com