#postponegate2022 : जैसा कि सभी जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद PSUs में अच्छी नौकरी पाने के मकसद से लोग Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) की परीक्षा देते हैं। इन्हीं के आधार पर ये अभ्यर्थी अच्छी नौकरी के लिए चयनित होते हैं, परंतु इस साल एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग उठी है। इसी मांग के चलते ट्वीटर पर #postponegate2022 ट्रेंड करता नजर आरहा है।
ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #postponegate2022 :
दरअसल, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगले महीने GATE 2022 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी, परंतु इस पर विवाद छिड़ा हुआ है। कुछ छात्र चाहते है कि, परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किया जाए तो कुछ की मांग परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। ऐसे में एक तरफ देश में GATE 2022 परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को होना है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। परीक्षाएं शेड्यूल होने के बाद अब छात्रों को कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। इन छात्रों की मांग के चलते ट्विटर कई तरह के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और इनमें से एक #postponegate2022 भी ट्रेंड करता नजर आरहा है।
परीक्षाओं का आयोजन :
बताते चलें, इन परीक्षाओं का आयोजन IIT खड़गपुर द्वारा किया जाना है, लेकिन छात्रों को कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण का डर सता रहा है। जबकि कई छात्र ऐसे भी हैं जो पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में अन्य छात्र मांग कर रहे हैं कि, परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए जिससे छात्र कोरोना की चपेट में ना आए। इस मामले में छात्रों ने बताया कि, 'देश में इस परीक्षा के लिए 202 केंद्र बनाए गए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से 8 लाख छात्रों के आने से यह स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी, जो उनके साथ-साथ आम जनता के लिए भी असुरक्षित है।'
GATE के एक उम्मीदवार ने बताया :
GATE 2022 की परीक्षा देने वाले एक उम्मीदवार सागरकन्या बरारी ने बताया, "मैं पिछले 10 दिनों से कोविड पॉजिटिव हूं और अभी भी बहुत बीमार हूं। गेट परीक्षा की तैयारी करना मेरे लिए असंभव हो गया है। मेरी मां और भाई भी COVID पॉजिटिव हैं और वर्तमान में मेरे साथ होम क्वारंटाइन हैं। मैंने अप्रैल 2021 के दौरान दूसरी लहर में अपने पिता को खो दिया था। मैं नहीं चाहती कि इस महामारी की स्थिति के कारण मेरा पूरा साल बर्बाद हो जाए। मैं सिर्फ गेट आयोजन समिति से परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करती हूं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।