Weather Update Today: अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस की हाेगी एंट्री, दिल्ली-NCR में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
हाइलाइट्स :
कंपकंपाती सर्दी के बीच अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एंट्री
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update Today: देशभर में सर्द हवाओं को सिलसिला जारी है। कंपकंपाती सर्दी के बीच अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एंट्री हाेने वाली है। इस बारे में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि, दिसंबर महीने के अंत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कई राज्यों में बारिश होगी, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि, आगामी 30 दिसंबर के बाद से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। तो वहीं, नॉर्थईस्ट राज्यों और तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज से फिर दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग ने लोगों को घर से निकलने से पहले सावधान रहने की सलाह दी है। दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई की बात करें तो यहां एक्यूआई लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में है और 400 के आसपास बना हुआ है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27 दिसंबर तक घने से अति घना कोहरा रहने की संभावना है।
आज राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु में 30 दिसंबर से 1 जनवरी, 2024 तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।