दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीजेपी सांसदों की 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
हाइलाइट्स :
13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' का अभियान
बीजेपी सांसदों ने निकाली 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली
हर घर तिरंगा बाइक रैली में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए
दिल्ली, भारत। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' का अभियान शुरू हुआ है। ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज शुक्रवार को देशभर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं।
बीजेपी सांसदों ने निकाली 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली :
इस दौरान दिल्ली में बीजेपी सांसदों की ओर 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली निकाली गई, जिसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के प्रगति मैदान से बीजेपी सांसदों की इस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे समेत कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया हैं।
तो वहीं, 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली से पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि, आने वाले 15 अगस्त को देश के नागरिक अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन कार्यक्रम है। हर किसी को इसका हिस्सा बनना चाहिए।
प्रत्येक नागरिक को 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने घरों में तिरंगा लगाना चाहिए। यह नागरिकों का कर्तव्य है। इस साल 15 अगस्त इसलिए खास है। यह आजादी का अमृत महोत्सव के समापन का प्रतीक है। यह संदेश देने के लिए आज बाइक रैली आयोजित की गई है कि हर कोई तिरंगा फहराए।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।