हाइलाइट्स
रश्मिका मंदाना डीप केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
डीसीपी हेमंत तिवारी, IFSO यूनिट ने दी जानकारी।
20 दिसंबर को किया था वीडियो अपलोडर को गिरफ्तार।
Rashmika Mandanna Deep Fake Case Update : दिल्ली। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी डीसीपी हेमंत तिवारी, IFSO यूनिट ने दी है। इससे पहले पुलिस ने 4 संदिग्धों की गिरफ्तारी की थी जिन्होंने अभिनेत्री रश्मिका का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और वायरल किया था।
दरअसल, बीते साल अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को जिम से आते हुए एक लिफ्ट में दिखाया गया था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसकी शिकायत पुलिस में की। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के वीडियो वायरल होने के बाद काजोल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी डीप फेक वीडियो सामने आया था। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन समेत साउथ एक्टर्स ने वीडियो की निंदा की थी, साथ ही वीडियो वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने कानूनी कार्रवाई की मांग की और रश्मिका को अपना समर्थन दिया था।
गौरतलब है कि, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीप फेक प्रोफाइल मामले में 20 दिसंबर 2023 को पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। बताया गया था कि, इन्होने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की डीप फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था इसके साथ ही इसे वायरल किया गया था।
पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।