मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत आटा' की बिक्री का शुभारंभ किया
मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत आटा' की बिक्री का शुभारंभ कियाRaj Express

कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत आटा' की बिक्री का शुभारंभ किया

दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर 'भारत आटा' की बिक्री का शुभारंभ किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत आटा' की बिक्री का शुभारंभ किया

  • देश में एक भी व्यक्ति भूखा न सोने के लिए मजबूर हो: पीयूष गोयल

दिल्ली, भारत। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर 'भारत आटा' की बिक्री का शुभारंभ किया।

कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर 'भारत आटा' की बिक्री के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, पीएम मोदी निम्न वर्ग के लोगों की चिंता करते हैं, आपने देखा होगा जब-जब देश में कोई संकट आया है तब पीएम मोदी उसकी चिंता सक्रिय रूप से करते हैं। जब कोविड आया था तब पीएम मोदी ने भरपूर अनाज देश के 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाकर ये सुनिश्चित किया कि देश में एक भी व्यक्ति भूखा न सोने के लिए मजबूर हो।

ऐसे ही जब यूक्रेन में युद्ध हुआ तब बड़े-बड़े विकसित देश में महंगाई काफी थी, ऐसी महंगाई किसी देश ने नहीं देखी थी हमारे पड़ोसी देश में महंगाई चरम पर थी, लेकिन पीएम मोदी ने लगातार इस पर नियंत्रण रखा और किसानों को सही मूल्य मिले और उन्हें कोई दिक्कत न हो।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

तो वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा- त्योहारों पर देशवासियों को PM नरेंद्र मोदी जी का उपहार। आज भारत आटा लॉंच किया जिसके फलस्वरूप उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता का आटा, दाल और प्याज कम कीमतों पर सुनिश्चित होगा।

सामने आई एक जानकारी के अनुसार, सरकार दिवाली के दौरान भारत आटा की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम कम कर सकती है। इसका मतलब है कि, भारत आटा लोगों को वर्तमान कीमत 29.50 रुपये से दो रुपये सस्ता यानी 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com