सदन कार्यवाही बाधित करने पर
सदन कार्यवाही बाधित करने पर Raj Express

Two MP Suspended : लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ निलंबित, अब तक 143 हो चुके सस्पेंड

Two MP Suspended : स्पीकर ने संसद की अवमानना को लेकर सांसदों को निष्कासित किया है। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 143 सांसदों को निलंबित किया है।
Published on

Two MP Suspended : दिल्ली। लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ को बुधवार 20 दिसंबर को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। स्पीकर ने संसद की अवमानना को लेकर, तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने सांसदों को निष्कासित किया है। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 143 सांसदों को निलंबित किया गया है।

कब कितने सांसद हुए निलंबित :

बीते दिन मंगलवार को लोकसभा में कार्यवाही बाधित करने पर विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। लोकसभा में मंगलवार को सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा रखा गया। इसके पहले सोमवार को कुल 78 सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया था। इनमें 33 लोकसभा और 45 राज्यसभा सांसद शामिल थे। ये सभी सांसद सदन में सुरक्षा चूक मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। साथ ही 14 दिसंबर गुरुवार को कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इनमें से 13 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद था। इस तरह अब तक कुल 143 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं। ये सभी संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com