कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस के घोषणापत्र (Nyay Patra) को समझाने के लिए मांगा समय
पत्र में लिखा - आपके सलाहकार आपको गलत जानकारी दे रहे हैं
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कांग्रेस के घोषणापत्र (Nyay Patra) को समझाने के लिए उनसे मिलने का मांगा है। अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर एक्स पर पत्र की इमेज जारी कर मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मेरा पत्र इस बात को रेखांकित करता है कि उन्हें कांग्रेस न्याय पत्र के बारे में गलत जानकारी दी गई है। मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें हमारा घोषणापत्र समझाना चाहूंगा, ताकि वह भविष्य में कोई गलत बयानी न करें। आपको बता कि, पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार रैलियों में कई बार कांग्रेस के मैनिफेस्टो को मुस्लिम लीग की सोच से प्रभावित विभाजनकारी बताया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में क्या लिखा ?
अपने पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि मैं आपकी भाषा या पिछले कुछ दिनों के भाषणों से न तो हैरान हूं और न ही आश्चर्यचकित हूं। उम्मीद थी कि चुनाव के पहले चरण में बीजेपी का प्रदर्शन देखने के बाद आप और आपकी पार्टी के अन्य नेता इसी तरह बोलना शुरू करेंगे। आपकी सूट-बूट की सरकार उन कॉरपोरेट्स के लिए काम करती है जिनका कर आपने कम किया है, जबकि वेतनभोगी वर्ग अधिक कर चुकाता है।
खड़गे ने आगे अपने पत्र में लिखा कि जब हम अमीर और गरीब के बीच असमानता की बात करते हैं, तो आप जानबूझकर इसे हिंदू और मुस्लिम से जोड़ रहे हैं। हमारा घोषणापत्र गरीबों के लिए है चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम या ईसाई या सिख। आपकी सरकार ने 2014 के बाद से जो लाखों करोड़ रुपये के कॉरपोरेट ऋण माफ किए हैं, वह गरीबों से अमीरों की ओर धन का हस्तांतरण है। आपके द्वारा किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया गया।
खड़गे ने अपने पत्र में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि आप और आपकी सरकार देश में गरीब और पिछड़ी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से बार-बार मुंह मोड़ती रही है। आज आपको बात करते हैं उनके मंगलसूत्र के बारे में। क्या मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार, दलित लड़कियों पर अत्याचार, बलात्कारियों को माला पहनाने के लिए आपकी सरकार ज़िम्मेदार नहीं है? संदर्भ से हटकर कुछ शब्दों को पकड़ लेना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना आपकी आदत बन गई है। आप इस तरह से बोलकर कुर्सी की गरिमा कम कर रहे हैं।
खड़गे ने आगे लिखा कि कांग्रेस न्याय पत्र का लक्ष्य युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और सभी जातियों और समुदायों के हाशिए पर रहने वाले लोगों को न्याय प्रदान करना है। आपके सलाहकार आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं जो हमारे घोषणापत्र में भी नहीं लिखी गई हैं। मुझे आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर हमारे न्याय पत्र के बारे में समझाने में बहुत खुशी होगी ताकि प्रधानमंत्री के रूप में आप झूठे बयान न दें।
खड़गे का जवाब हाल के चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए सिलसिलेवार हमलों के बाद आया है। कांग्रेस के घोषणापत्र को 'मुस्लिम लीग की छाप' कहने से लेकर 'संपत्ति के पुनर्वितरण' की साजिश रचने का आरोप लगाने तक, पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में कांग्रेस पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधान मंत्री ने राजस्थान में अपनी रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी माताओं और बेटियों के पास मौजूद सोने का जायजा लेगी और उस संपत्ति को "अधिक बच्चों वाले लोगों" और "घुसपैठियों" को वितरित करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।