TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को किया निलंबित
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को किया निलंबितRaj Express

राज्यसभा में अमर्यादित व्यवहार पर सभापति ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को किया निलंबित

राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अशोभनीय अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया
Published on

हाइलाइट्स :

  • टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित

  • सदन के नेता पीयूष गोयल ने निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया

  • सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

दिल्‍ली, भारत। संसद के मानसून सत्र का आज 8 अगस्‍त को 14वां दिन है, इस बीच अब राज्‍यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

क्‍याें निलंबित किए गए डेरेक ओ ब्रायन :

दरअसल, राज्‍यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अमर्यादित व्यवहार के कारण उन पर सभापति ने एक्‍शन लिया और मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। तो वहीं, सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने को लेकर निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था।

डेरेक ओ ब्रायन के चिल्‍लाने से सभापति हुए नाराज :

मिली जानकारी के अनुसार, राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर हंगामा हो रहा था। तभी TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन खड़े होकर चिल्‍ला कर कहने लगे कि, मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए। इस दौरान उन्‍हें सभापति ने शांत रहने को कहा, लेकिन वह नहीं माने तो सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने जोर से डांटा। तभी पीयूष गोयल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए और उन्हें राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया।

पीयूष गोयल ने निलंबन प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा- लगातार सदन की कार्यवाही में बाधा पैद करने और चेयर की अवहेलना करने के लिए मैं डेरेक ओ ब्रायन को सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव रखता हूं। तभी सभापति ने तुरंत प्रस्ताव को मंजूरी दी। साथ ही इसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित भी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com