150 सांसदों के निलंबन पर मायावती, अधीर रंजन समेत इन नेताओं का आए बयान, कहा- देश में लोकतंत्र नहीं बचा
हाइलाइट्स :
संसदों से लगभग 150 सांसदों के निलंबन पर गरमाई सियासत
सरकार सब बातों की अनदेखी कर रही और बहुमत के बाहुबल से जो मर्जी वो कर रही: अधीर रंजन चौधरी
भाजपा विपक्ष विहीन सत्ता चाहती है, जनता के आगे उनकी चलनी नहीं है: प्रमोद तिवार
दिल्ली, भारत। संसद के दोनों संसदों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन पर गरमाई सियासत के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच अब आज गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती समेत इन नेताओं के बयान आए है।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- संसद के दोनों संसदों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन संसदीय इतिहास के लिए दुखद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला है। इसी दौरान निलंबित सांसदों द्वारा राज्यसभा के सभापति का संसद परिसर में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना भी अनुचित और अशोभनीय है।
तो वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हमारे जो मूल उद्देश्य थे उससे हटकर अपने मनानुसार इतना बड़ा बिल पारित कर दिया गया। ये देश और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरनाक है। इसका असर दूर तक होगा लेकिन ये सरकार इन सब बातों की अनदेखी कर रही है और अपने बहुमत के बाहुबल से जो मर्जी वो कर रही है... हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। सदन के बाहर, कोर्ट, हम हर जगह जाने के लिए तैयार हैं।"
भाजपा विपक्ष विहीन सत्ता चाहती है। जनता के आगे उनकी चलनी नहीं है। सदन के अंदर विपक्ष मौजूद है तो उसे बाहर करो, ये भाजपा की तानाशाही को दिखाता है... अंदर(सदन में) आप बैठने नहीं देंगे, महंगाई पर, बेरोजगारी पर, देश की सुरक्षा पर... मणिपुर में जो कुछ हो रहा है उसका जिक्र नहीं करने दिया जा रहा है। हम सदन में आवाज नहीं उठा सकते तो जनता के बीच उठाएंगे।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
इसके अलावा शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "जिस प्रकार से विधेयक पारित किए जा रहे हैं, सामने विपक्ष नहीं है। मनचाहे तरीके से विधेयक मंजूर करना, ये लोकतंत्र की रीत नहीं है। देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। 143 सांसदों को जिस बेरहमी से निकाल दिया गया... हम जाएंगे, मार्च निकालेंगे, प्रदर्शन करेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।