संसद से शुरू हुआ विवाद अब सड़कों तक पहुंचा, भाजपा ने किया कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन
हाइलाइट्स :
नहीं थम रहा उपराष्ट्रपति का मिमिक्री विवाद।
राहुल गाँधी के खिलाफ जमकर हुई नारेबवाजी।
भाजपा के कई नेता इस प्रदर्शन में हुए शामिल।
Mimicry Controversy : दिल्ली। संसद परिसर से शुरू हुआ विवाद अब दिल्ली की सड़कों तक पहुँच गया है। संसद में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा लगातार इस मामले में विपक्ष से माफी की मांग कर रही थी अब गुरुवार को दिल्ली में मनीष तिवारी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने कांग्रेस और टीएमसी दोनों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, उपराष्ट्रपति की नकल, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के प्रति ये रवैया - देश की जनता और देश का संविधान उन्हें जवाब देगा। ये किसानों का अपमान है। राहुल गांधी, कांग्रेस और उनके गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा...।
पिछले दिनों विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते पाए गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। जी समय कल्याण बनर्जी ये कर रहे थे कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी उनका वीडियो बना रहे थे। इसके चलते इस विवाद में उनका नाम भी सामने आ गया।
संसद परिसर के मकर द्वार से शुरू हुआ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद को जाट समुदाय ने आड़े हाथ लिया है। इस मामले पर पहले जाट ऐसोसिएशन ने कांग्रेस और टीएमसी को चेतावनी दी थी अब जाट समुदाय के लोग सामने आए हैं। समुदाय के लोगों द्वारा इस मामले में राहुल गाँधी और टीएमसी सांसद से माफ़ी की मांग की जा रही है। जाट समुदाय का कहना है कि, वो किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मुद्दे पर जाट समुदाय ने बुधवार को बैठक भी बुलाई है। पूरे खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।