NASA में ह्यूमन रोवर का प्रेजेंटेशन देगी भारतीय युवा वैज्ञानिकों की टीम

Indian Scientists Will Give Presentation Of Human Rover At NASA : टीम ने हजारों टीमों को पीछे छोड़ कर 30 टीमों में अपनी जगह बनाई है।
Indian Scientists Will Give Presentation Of Human Rover At NASA
Indian Scientists Will Give Presentation Of Human Rover At NASARaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • भारत की ओर से नासा जाने वाली एक मात्र टीम।

  • 10 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया ह्यूमन रोवर।

  • 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होगा रोवर चैलेंज कार्यक्रम।

Team of Indian young scientists will give presentation of human rover at NASA : नई दिल्ली। नेशनल ऐरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा आयोजित ह्यूमन एक्सप्लोरेन्स रोवर चैलेंज कार्यक्रम में भारतीय युवा वैज्ञानिकों की टीम ह्यूमन रोवर (Human Rover) का प्रेजेंटेशन देगी। इस टीम का नेतृत्व युवा वैज्ञानिक गोपाल द्वारा किया जा रहा। है। इस टीम ने हजारों टीमों को पीछे छोड़ कर उन 30 टीमों में अपनी जगह बनाई है जो NASA के साइंस ओलम्पियाड में अपनी - अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

नेशनल ऐरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा 19 और 20 अप्रैल को ह्यूमन एक्सप्लोरेन्स रोवर चैलेंज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवा वैज्ञानिक गोपाल और उनकी टीम का चयन हुआ है। भारत की ओर से जाने वाली ये एकमात्र टीम है। युवा वैज्ञानिक गोपाल और उनकी टीम ने चाँद पर उतरने वाला ह्यूमन रोवर तैयार किया है। जिसकी लागत 10 लाख रुपए आई है।

क्या है ह्यूमन एक्सप्लोरेन्स रोवर चैलेंज :

दरअसल, अमेरिकी स्पेस ऐजेंसी नासा द्वारा चंद्रमा पर इंसानों को भेजना चाहता है। इस मिशन में उपयोग होने वाली मशीन को ह्यूमन रोवर (Human Rover) कहा जाता है। इस मिशन के लिए नए इनोवेटिव आइडिया जनरेट करने के लिए NASA इस ओलम्पियाड का आयोजन करवा रहा है। अगर युवा वैज्ञानिक गोपाल और उनकी टीम जीत जाती है तो ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय टीम होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com