दिल्‍ली हिंसा: आरोपी ताहिर हुसैन पर बड़ा एक्शन, पार्टी से सस्पेंड

दिल्‍ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए हत्या का केस दर्ज कर फैक्ट्री-मकान सील कियेे। वहीं, AAP ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया। अब बड़ा सवाल क्‍या होगी गिरफ्तारी?
Tahir Hussain Suspended
Tahir Hussain SuspendedPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन पर बड़ा एक्शन

  • पार्षद ताहिर हुसैन पर धारा 302 के तहत हत्‍या का केस दर्ज

  • AAP ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया सस्पेंड

  • ताहिर हुसैन की फैक्ट्री और मकान सील

राज एक्‍सप्रेस। पिछले कुछ दिनों राजधानी दिल्‍ली में दंगाइयों द्वारा मचाये उपद्रव मामले के तार राजनीति से जुड़े निकले पाये एवं हिंसा का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे जाने की बात सामने आई, इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है।

हत्या का केस दर्ज :

दिल्ली पुलिस ने बीते दिन गुरुवार को आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर दयालपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करते हुए मर्डर के आरोप में IPC की धारा 302, 201, 365, 34 के तहत केस दाखिल किया है। इसके साथ ही ताहिर हुसैन के चांदबाग में स्थित घर और खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को भी सील कर दिया है। खजूरी खास के जिस इलाके में ताहिर की 4 मंजिला इमारत है, वह अब पुलिस के कब्जे में है।

आप पार्टी ने किया सस्पेंड:

आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों के बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है।

क्‍या हैं ताहिर पर लगे आरोप?

बता दें कि, दिल्ली के करावल नगर में हिंसा का आरोप आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है एवं इंटीलेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्‍या में भी उनका हाथ बताया जा रहा है, साथ ही यह आरोप भी लगा है कि, उन्होंने हिंसा भड़काई यहां तक कि, उनके घर का उपद्रवियों ने इस्तेमाल तक किया है, जो वीडियो सामने आया उसमें साफ नजर आया कि, ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम पाये गये। वायरल वीडियो के बाद मचे बवाल पर पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया, तो वहीं दूसरी ओर आप ने भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

इसके अलावा अंकित शर्मा के कत्‍ल के बाद जब अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो उसमें यह बात का खुलासा हुआ कि, उस पर हमले के दौरान कई बार चाकुओं से वार किये गए थे।

क्या ताहिर होगा गिरफ्तार?

अब सवाल यह उठता है कि, दिल्‍ली पुलिस क्या ताहिर हुसैन को गिरफ्तार करेगी? हालांकि, ऐसा तो कहा जा रहा है कि, पुलिस जल्‍द ही ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com