Suspension Of 92 MP : 92 सांसदों के निलंबन पर खड़गे और शरद पवार ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
हाइलाइट्स :
सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित किया गया था।
संसद में 92 सांसदों के निलंबन का विरोध।
इसके पहले 14 सांसदों को किया गया था निलंबित।
AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, सांसद नहीं लोकतंत्र किया गया निलंबित।
दिल्ली। संसद में 92 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। मौजूदा शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए 92 सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए, एनसीपी नेता शरद पवार और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित किया गया था। इसके पहले 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। इस प्रकार अब तक कुल 92 निलंबित किए गए हैं।
इस मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, जब वे (बीजेपी) जवाब देने की स्थिति में नहीं होते तो दूसरों पर आरोप लगा देते हैं। हम बस संसद में गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। सत्ता से किसी को अहंकार नहीं होना चाहिए।
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, अगर बीजेपी किसी से डरती है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं...सांसदों के निलंबन पर मैं कहूंगा कि यह भारत के लोकतंत्र में एक काला दिन है। मैं यह नहीं कहूंगा कि कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।