Street Vendors Survey : CM केजरीवाल का ऐलान - दिल्ली में रेहड़ी- पटरी वालों का सर्वे कराएगी MCD

Delhi Street Vendors Survey : CM केजरीवाल ने कहा, जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी है, हम एक के बाद एक बड़े निर्णय ले रहे हैं।
दिल्ली में रेहड़ी- पटरी वालों का सर्वे कराएगी MCD
दिल्ली में रेहड़ी- पटरी वालों का सर्वे कराएगी MCDRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव की डेट्स के पहले सीएम केजरीवाल का ऐलान।

  • वीडियो मैसेज जारी कहा- रेहड़ी- पटरी वालों की होगी खुद की दुकान।

Delhi Street Vendors Survey : दिल्ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल वाल ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले शनिवार को दिल्ली के रेहड़ी- पटरी वालों को बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। CM केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली में MCD रेहड़ी- पटरी वालों का सर्वे कराएगी, इसके साथ ही सर्वे के बाद उन्हें स्थायी जगह देने की योजना भी बनाई जा रही है।

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, पूरी दिल्ली में सभी रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों का सर्वे कराया जाएगा और उनको दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी। जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी है, हम एक के बाद एक बड़े निर्णय ले रहे हैं। निगम की ''आप'' सरकार ने अब तक कई बड़े निर्णय लिए हैं और बहुत सारे काम किए हैं।

रेहड़ी पटरी वाले भी इज्जत के साथ अपना काम कर सकें

CM केजरीवाल ने जारी किये गए वीडियो में कहा कि, हम समझते हैं कि सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगाकर काम करना कितना मुश्किल होता है। रेहड़ी पटरी वालों को कभी पुलिस परेशान करती है, कभी कमिटी तो कभी अफसर आकर परेशान करते हैं। हम चाहते हैं कि इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिले और इज्जत की जिंदगी मिले। रेहड़ी पटरी वाले भी इज्जत के साथ अपना काम कर सकें और अपनी दुकान लगा सकें।

कोई रिश्वत नहीं मांग सकेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि सभी रेहड़ी-पटरी की दुकानों का एक सर्वे कराया जाएगा। जहां पर रेहडी पटरी की दुकानें हैं, उनका सर्वे होगा कि कितने दुकानदार किस क्षेत्र में हैं, कौन कहां बैठता है, किस-किस तरह की दुकानें लगती हैं। इसके बाद उनके लिए सम्मानजनक अपनी दुकान लगाने का इंतजाम करेंगे। इस सर्वे में कुछ महीने लगेंगे। फिर वह अपनी दुकान बिना किसी परेशानी के लगा सकेंगे और उनसे कोई रिश्वत नहीं मांग सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com