राहुल गांधी को भारत न्याय यात्रा की जगह 'INDI जोड़ो यात्रा' शुरू करनी चाहिए - शहजाद पूनावाला
हाइलाइट्स
पूनावाला ने राहुल गांधी समेत INDI गठबंधन पर साधा निशाना।
INDI गठबंधन के पास कमीशन, भ्रष्टाचार, विभाजन और विरोधाभास।
कहा - INDI गठबंधन बिना एजेंडे के लड़ रहे।
Shehzad Poonawala on Sanjay Raut Statement : दिल्ली। राहुल गांधी को भारत न्याय यात्रा की जगह 'INDI जोड़ो यात्रा' शुरू करनी चाहिए, क्योंकि जहां भी संभव हो, INDI में विवाद होता है। यह बात भाजपा के नेता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को शिव सेना नेता संजय राउत ने INDI गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है।
INDI गठबंधन का कोई विजन या मिशन नहीं - बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला
शिव सेना नेता संजय राउत के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी को भारत न्याय यात्रा की जगह 'INDI जोड़ो यात्रा' शुरू करनी चाहिए, क्योंकि जहां भी संभव हो, INDI में विवाद होता है। इस तरह भ्रम की स्थिति, महत्वाकांक्षा और पद के लिए लड़ाई हर जगह देखी जा सकती है। इस तरह की स्थिति इसलिए पैदा हुई है क्योंकि उनके पास कोई विजन या मिशन नहीं है। उनके पास केवल कमीशन, भ्रष्टाचार, विभाजन, विरोधाभास और उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं। यही कारण है कि चार बैठकों के बाद भी वे न तो कोई लोगो, न रणनीति, न नेता और न ही कोई इरादा पेश कर पाए हैं। वे बिना एजेंडे के लड़ रहे हैं।
संजय राउत ने दिया था यह बयान :
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, यह महाराष्ट्र है और शिव सेना यहां की सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। उद्धव ठाकरे इस फैसले पर सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं। हमने हमेशा कहा है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना हमेशा 23 सीटों पर लड़ती रही है और हमारी ( इंडिया गठबंधन) बैठक के दौरान, हमने तय किया कि चर्चा की जाएगी। बाद में हमने जो सीटें जीतीं, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक भी सीट नहीं जीती, इसलिए उन्हें शून्य (सीटों) से शुरुआत करनी पड़ी, लेकिन एमवीए में कांग्रेस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।