SFJ Chief Pannu Threatens to Attack Parliament
SFJ Chief Pannu Threatens to Attack ParliamentRaj Express

SFJ प्रमुख पन्नू की संसद पर हमले की धमकी, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा - हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं

SFJ Chief Pannu Threatens to Attack Parliament : संसद भवन पर हमले से पहले पन्नू ने एयर इंडिया में सिख समुदाय के लोगों को ट्रैवल करने से रोका था।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 2019 में भारत सरकार ने SFJ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।

  • भारत ने अमेरिका और कनाडा के समक्ष उठाया मुद्दा।

  • विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षा एजेंसियां उचित कार्रवाई करेंगी।

दिल्ली। खालिस्तानी अतंकवादी SFJ (सिख फॉर जस्टिस) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की संसद पर हमले की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पिछले दिनों गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद गुरुवार को विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि, हम हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं पर कई बार मीडिया कवरेज के लिए इस प्रकार की धमकी दी जाती है। गौरतलब है कि, साल 2019 में भारत सरकार ने SFJ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।

एसएफजे प्रमुख पन्नू की संसद पर हमले की धमकी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, हम धमकियों को गंभीरता से लेते हैं। मैं उन चरमपंथियों की खोज के लिए बहुत अधिक विश्वसनीयता नहीं बढ़ाना चाहता जो मीडिया कवरेज के लिए धमकियां देते हैं। हमने इस मामले को अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है। चरमपंथियों और आतंकवादियों की प्रवृत्ति होती है कि वे किसी मुद्दे पर मीडिया कवरेज चाहते हैं। एयर इंडिया को मिली धमकी पर उन्होंने कहा कि, हम ऐसी किसी भी धमकी की निंदा करेंगे और हमारी सुरक्षा एजेंसियां उचित कार्रवाई करेंगी।

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू :

गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के अमृतसर के गाँव खानटोक का रहने वाला है। पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया। यहाँ पन्नू कुछ चरमपंथी संगठनों के कांटेक्ट में आया और खालिस्तान की मांग की मांग उठाने लगा। कुछ समय बाद उसने सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन बनाया जिसका प्रमुख उद्देश्य खालिस्तान की मांग है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू मीडिया में उस समय चर्चा में आया जब उसने भारत विरोधी वीडियो बनाने शुरू किये। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही पन्नू ने इस तरह के बयान जारी किये हैं। संसद भवन पर हमले से पहले पन्नू ने एयर इंडिया में सिख समुदाय के लोगों को ट्रैवल करने से रोका था। उसका कहना था कि, 19 नवम्बर को एयर इंडिया में ट्रैवल करने वालों को ख़तरा हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com