Delhi School Open: देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर मार्च, 2020 से सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे, परंतु अब राज्य व शहरों के हालात को देखते हुए बंद किए गए स्कूलों को धीरे-धीरे करके कुछ स्तर पर खोले जाने की तैयारी लगातार जारी है। देश के कई अन्य राज्यों की सरकारें कोरोना गाइडलाइन के तहत अपने राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला ले रही हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली की सरकार ने भी आगामी माह में इस तारीख से इन कक्षाओं को शुरू करने का फैसला लिया है।
दिल्ली में चरणबद्ध तरीक़े से खुलेंगे स्कूल :
दरअसल, कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे समय से बंद दिल्ली के स्कूल चल रहे, हालांकि अब 1 सितंबर से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलने वाले है, इस बारे में आज शुक्रवार को ही DDMA की मीटिंग में फ़ैसला लिया गया है। बताया गया है कि, ''9 से 12 तक की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। तो वहीं, छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आठ सितंबर से शुरू होंगी।''
दिल्ली में कोरोना के हालात काबू :
बताते चलें कि, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात लगभग काबू में हैं। कोरोना के मामले भी कम आ रहे हैं। इसी के चलते अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले करीब डेढ़ साल से बंद स्कूलों को फेजवाइज खोलने की योजना बनाई है। योजना के तहत 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चे 1 सितबंर से स्कूल आना शुरू होंगे। उसके बाद 8 सितंबर से छठी क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चों के स्कूल जाएंगे।
1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने के लिए इजाज़त दे दी जाएगी। शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति ना दे तो स्कूल बच्चों पर आने का दबाव नहीं बनाएंगे और उसे अनुपस्थित नहीं माना जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
हालांकि, दिल्ली की सरकार ने इस साल अप्रैल में स्कूल खोलने की कोशिश की थी, परंतु तभी कोरोना की लहर ने जमकर हाहाकार मचाया था, जिसके चलते सरकार ने स्कूल खोलने के कदम रोक लिए थे। इसके बाद अब सितंबर से फिर से स्कूलों को खोला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।