चुनाव के चलते नहीं बदला जाएगा CUET-UG परीक्षा का शेड्यूल, आवेदन प्राप्त होने के बाद करेंगे विचार - UGC चेयरमैन

CUET-UG Exam Schedule : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) 15 से 31 मई 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी परीक्षा आयोजित करेगा।
CUET-UG Exam Schedule
CUET-UG Exam ScheduleRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी।

  • CUET-UG परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च।

CUET-UG Exam Schedule : नई दिल्ली। CUET-UG परीक्षा का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के चलते नहीं बदला जाएगा। परीक्षा का आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा का शेड्यूल बदलने न बदलने पर विचार किया जाएगा। यह जानकारी UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) 15 से 31 मई 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी परीक्षा आयोजित करेगा। इस शेड्यूल की दो तारीख 20 और 25 मई चुनाव की तारीख के साथ ओवरलैप कर रही हैं।

UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि, जैसा कि पहले घोषित किया गया था, एनटीए 15 से 31 मई, 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी आयोजित करेगा। इस अवधि में, दो तारीखें 20 और 25 मई को चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप होती हैं। 26 मार्च, 2024 को आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद, हम सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या और उनके भौगोलिक वितरण के बारे में जानेंगे। इस डेटा और चुनाव की तारीखों के आधार पर, NTA 15 से 31 मई के बीच CUET-UG के लिए डेट शीट की घोषणा करेगा।

सत्र 2024 - 25 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली CUET-UG परिक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तारीख 26 मार्च है। इससे पहले बताया गया था कि, लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा था कि, 'ये शेड्यूल टेंटेटिव है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी होने के बाद एग्जाम डेट्स में बदलाव किया जा सकता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com