Advocate Vineet Jindal on Jagdeep Dhankar Mimicry
Advocate Vineet Jindal on Jagdeep Dhankar MimicryRaj Express

SC वकील विनीत जिंदल ने धनखड़ की नकल करने के लिए राज्यसभा एथिक्स कमेटी में शिकायत की दर्ज

Advocate Vineet Jindal on Jagdeep Dhankar Mimicry : अधिवक्ता विनीत जिंदल ने कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की हैं।
Published on

हाइलाइट्स

  • SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में शिकायत की दर्ज।

  • VPधनखड़ की नकल करने के मामले में लिप्त नेताओं के निष्कासन की मांग की।

Advocate Vineet Jindal on Jagdeep Dhankar Mimicry : दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की नैतिक समितियों (एथिक्स कमेटी) में शिकायत दर्ज कराई है। वकील विनीत जिंदल ने कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की हैं।

एडवोकेट विनीत जिंदल ने दर्ज की गई शिकायत में कहा कि, आचरण और संसदीय शिष्टाचार के नियमों के अनुसार, सदन को अपने सदस्यों को सदन में या बाहर उनके कदाचार के लिए दंडित करने का अधिकार है। कदाचार के चरम मामले में, यदि सदन के सदस्यों/सदस्यों का आचरण गलत पाया जाता है सदन और उसके सदस्यों की गरिमा के प्रति अपमानजनक है और उन मानकों के साथ असंगत है जिनकी सदन अपने सदस्यों से अपेक्षा करता है तो सदन किसी सदस्य को निष्कासित कर सकता है। यह पहली बार नहीं है कि इन सदस्यों को कदाचार में लिप्त पाया गया है, इनमें से कुछ को पहले ही उनके अनुचित व्यवहार और दोनों सदनों में संसदीय कार्यवाही में व्यवधान के लिए निलंबित कर दिया गया है।

एडवोकेट विनीत जिंदल ने निष्काशन की मांग करते हुए कहा कि, वर्तमान शिकायत के माध्यम से, मैं दोनों सदनों की नैतिक समिति से वर्तमान मामले में शामिल संसद सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने और सदन से उनके निष्कासन की मांग करने का अनुरोध कर रहा हूं।

SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में की शिकायत
SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में की शिकायतRaj Express
SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में की शिकायत
SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में की शिकायत
SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में की शिकायत
SC वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा एथिक्स कमेटी में की शिकायत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com