संदेशखाली के 11 पीड़ितों ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात

Sandeshkhali Victims Met President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर "एससी-एसटी समुदाय की सुरक्षा के लिए" हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।
Sandeshkhali Victims Met President Draupadi Murmu
Sandeshkhali Victims Met President Draupadi MurmuRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • राष्ट्रपति से मिलने आए लोगों में 5 महिलाएं शामिल।

  • राष्ट्रपति मुर्मू ने पीड़ितों से सुनी उनकी आपबीती।

Sandeshkhali Victims Met President Draupadi Murmu : नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को संदेशखाली के 11 पीड़ितों से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मिलने आए पीड़ितों में 5 महिलाएं थीं। राष्ट्रपति को सेंटर फॉर शेड्यूल ट्राइब एंड शेड्यूल कास्ट सपोर्ट एंड रिसर्च ने ज्ञापन सौंपा जिसमें "एससी-एसटी समुदाय की सुरक्षा के लिए" हस्तक्षेप की मांग की गई है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पांच महिलाओं समेत हिंसा के शिकार 11 पीड़ित शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां सभी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। सेंटर फॉर एससी, एसटी सपोर्ट एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास ने बताया कि, ''संदेशखाली के मुद्दे को लेकर पीड़ितों ने आज भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति ने पूरे मामले को बड़ी सहानुभूति के साथ सुना और बहुत दुखी हुई।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हथियाने जैसी घटनाएं तब सामने आईं जब यहाँ रहने वाली महिलाओं ने बताया कि, शेख शाहजहां (टीएमसी निलंबित नेता) और उसके सहयोगी यहाँ महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं। यही नहीं यहाँ रहने वाली महिअलों ने बताया था कि, उनके साथ शाहजहां और उसके समर्थकों ने कई बार रेप किया। इन घटनाओं के सामने आने के बाद कई नेताओं ने संदेशखाली के पीड़ितों से मुलाकात की। पिछले दिनों पीएम मोदी ने भी पीड़ितों से मुलाकात की थी।

टीएमसी निलंबित नेता इस समय सीबीआई की हिरासत है। ईडी अधिकारियों पर हमला करने के केस में उसके पूछताछ की जा रही है। 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले की जांच करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर शेख शाहजहां के सहयोगियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद 55 दिन तक फरार रहने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com