CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने तोड़े बैरिकेड

पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों ने आज सीएए पर बयानों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने तोड़े बैरिकेड
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने तोड़े बैरिकेड Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों का I.N.D.I.A गठबंधन पर फूटा गुस्सा।

  • CAA के खिलाफ बयान पर किया प्रोटेस्ट।

  • CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़े।

नई दिल्ली, भारत। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होते ही चुनावी संग्राम छिड़ गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों ने आज सीएए पर बयानों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया है। वहीं, आज कांग्रेस कार्यालय के बाहर शरणार्थियों ने विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बैरिकेड तोड़ दिए।

बता दें कि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों ने आज सीएए पर बयानों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिल्ली में किया प्रोटेस्ट है। इस दौरान उन्होंने पुलिस बैरिकेड तोड़ भी दिए। शरणार्थियों का कहना है कि, विपक्षी दलों द्वारा उन पर गलत आरोप लगाए, जा रहे हैं। वहीं, विपक्षी दल इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर वोटबैंक की सियासत करने का आरोप लगा रहे हैं।

दरअसल, सीएए को लेकर दिए बयानों की वजह से इंडिया गठबंधन और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शरणार्थी दिल्ली मेंविरोध प्रदर्शन कर रहेहैं। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए। इससे एक दिन पहले दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिंदू और सिख शरणार्थियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के पास विरोध-प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, केजरीवाल को सीएए और शरणार्थियों के खिलाफ अपने बयान वापस लेने चाहिए तथा माफी मांगनी चाहिए। विरोध-प्रदर्शन में रोहिणी, आदर्शनगर, सिग्नेचर ब्रिज के नजदीक और मजनूका टीला में रहने वाले हिंदू और सिख शरणार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं, केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट मेंदावा किया था कि, जहां प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के पास जाने की अनुमति दी गई, वहीं किसानों को राजधानी में प्रवेश की भी अनुमति नहीं दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com