रविशंकर प्रसाद ने कहा- डीके सुरेश के बयान पर , क्‍या सोनिया और राहुल माफी मांगेंगे...

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने जिस प्रकार से भारत तोड़ने वाला बयान दिया है, ऐसे व्यक्ति को 1 मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं। इसके बावजूद विपक्ष के सभी नेता चुप हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा- डीके सुरेश ने भारत तोड़ने वाला बयान दिया
रविशंकर प्रसाद ने कहा- डीके सुरेश ने भारत तोड़ने वाला बयान दियाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। कर्नाटक के डिप्टी सीएम के भाई और सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि बजट के दौरान कर्नाटक को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसलिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्होंने एक अलग राष्ट्र की मांग कर दी है। यह बयान भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिया।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा- राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं, वहीं कांग्रेस के एक सांसद भारत को बांटने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने अभी तक इस बयान की निंदा करते हुए कोई बयान नहीं दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी इस मुद्दे पर चुप हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम के भाई एवं कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने जिस प्रकार से भारत तोड़ने वाला बयान दिया है, ऐसे व्यक्ति को एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्ष के सभी नेता चुप हैं।

I.N.D.I के सभी नेता गठबंधन कर्नाटक के कांग्रेस सांसद की इस बेहद शर्मनाक, गैर-जिम्मेदाराना और असंवैधानिक टिप्पणी पर स्पष्ट चुप्पी साधे हुए है।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, ''आप जब सांसद बनते हैं तो भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने के लिए शपथ लेते हैं, लेकिन जब भारत की एकता और अखंडता का यदि अतिक्रमण करेंगे तो इस पर reasonable restrictions लग सकते हैं। डीके सुरेश ने जो भी बोला है वो भारत के संविधान के हर प्रावधान का उल्लंघन है, उनको एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी बताएं कि क्या आप माफी मांगेगे, डीके सुरेश को सस्पेंड करेंगे?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com