शपथ ग्रहण के बाद बताऊंगा क्यों स्वीकार की सदस्यता: पूर्व CJI गोगोई
हाइलाइट्स :
राज्यसभा सदस्यता पर उठ रहे सवालों पर रंजन गोगोई का बयान
संवाददाताओं से बातचीत कर पूर्व CJI रंजन गोगोई ने दी प्रतिक्रिया
18 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई
शपथ ग्रहण कर बताऊंगा राज्यसभा सदस्यता क्यों स्वीकार की: रंजन
राज एक्सप्रेस। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पूर्व चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई को राज्यसभा में सदस्य के लिए मनोनीत किए जाने वाले फैसले पर राजनीति में हलचल मची हुई है, क्योंकि विपक्ष के नेता इस पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच पूर्व CJI रंजन गोगोई ने खुद संवाददाताओं से बातचीत कर इस मामलेे यानी राज्यसभा सदस्यता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बयान दिया है।
क्या है रंजन गोगोई का बयान?
दरअसल, राज्यसभा की सदस्यता को लेकर उठ रहे सवाल पर पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का ये कहना है वे शपथ ग्रहण करने के बाद इसका जवाब देंगे कि, उन्होंने राज्यसभा सदस्यता क्यों स्वीकार की?
कब लेंगे रंजन गोगोई शपथ :
इस दौरान पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यह भी बताया है कि, वे कल 18 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे।
बता दें कि, राज्यसभा में नामित सदस्यों में से एक केटीएस तुलसी के रिटायरमेंट के कारण ये सीट रिक्त थी, इसी के चलते रंजन गोगोई को इस सीट पर नामित किया गया है, लेकिन एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता इस मामले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। किसने क्या कहा, ये जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।