हाइलाइट्स :
संगीत की दुनिया में जाना माना नाम हैं Maithili Thakur।
Maithili Thakur ने मिलकर गाय शबरी प्रसंग पर भजन।
पीएम ने कहा, मैथिली ठाकुर ने भजन सुमधुर सुरों में पिरोया।
नई दिल्ली। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कई भजन गायक और सिंगर श्री राम से जुड़े भजन गए रहे हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कई भजन गायकों के भजन शेयर कर चुके हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री ने मशहूर गायक Maithili Thakur द्वारा शबरी प्रसंग पर गाया गया भजन शेयर किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामायण के भावुक शबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन साझा किया है। इस भजन को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर सभी को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का स्मरण करा रहा है।
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।"
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के लोगों द्वारा गाया गया भजन भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि, मॉरीशस के अद्भुत लोगों ने अपनी परंपराओं को संरक्षित रखा है और इसमें कथा और भजन के माध्यम से राम भक्ति शामिल है। इतने वर्षों तक इतनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों और भक्ति को फलते-फूलते देखना बहुत अच्छा लगता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।