हाइलाइट्स :
राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना।
एक्स (X)अकाउंट से शेयर किया वीडियो।
रेलवे पर सरकार की नीतियों की अलोचना।
Rahul Gandhi Shared Video Of People Traveling While Sitting In Toilet : दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर सफर करते लोगों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने रेलवे को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। वह वीडियो दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाले केरल एक्सप्रेस का है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'रेलवे का सफर लोगों के लिए सजा बन गया है।'
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भाजपा के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है! आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही केंद्र सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है। लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी ज़मीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है। सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी सरकार को हटाना होगा।'
राहुल गांधी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कई लोग ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर सफर करते दिखाई दे रहे हैं क्योंकि ट्रेन का डब्बा पहले से ही लोगों से भरा हुआ था। यह वीडियो केरल एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले एक यात्री ने बनाया है। भारी भीड़ के कारण सीट बुक करके आये लोगों को भी सफर में परेशान होते देखा जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।