राहुल गांधी
राहुल गांधी Raj Express

तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद- प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया है। साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश स्वीकार कर कहा, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं: राहुल गांधी

  • राहुल गांधी बोले- प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे

  • तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है: प्रियंका गांधी

तेलंगाना, भारत। चार राज्‍यों में से 3 राज्‍य 'मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान' में भाजपा की लहर, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। इस बीच नेताओं का जनता को धन्‍यवाद दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया है। साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश स्वीकार किया।

विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी :

कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने सोशल मीडिया एक्‍स पर संदेश जारी करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

तो वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है. यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है।''

तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है, जनता का फैसला सिर माथे पर।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com