बिलकिस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है: राहुल गांधी
हाइलाइट्स :
बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना
चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या’ की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है: राहुल गांधी
दिल्ली, भारत। बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इस मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया।
न्याय की हत्या की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बयान को सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया और लिखा, ''चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या’ की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि ‘अपराधियों का संरक्षक’ कौन है। बिलकिस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है।''
बता दें कि, आज सोमवार को बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों की रिहाई रद्द कर दी है। इस मामले में उच्चतम न्यायलय का मानना है कि, गुजरात नहीं महाराष्ट्र सरकार दोषियों की रिहाई का फैसला ले सकती है। गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो रेप केस के अपराधियों को रेमिशन दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका लगाई गई थी। जस्टिस बीवी नागराथन की अध्यक्षता में पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।