Rahul Gandhi : राहुल गांधी को नोटिस देने के बाद, खड़गे और भूपेश बघेल समर्थन में आये
हाइलाइट्स
राहुल गांधी के समर्थन में आये खड़गे और भूपेश बघेल।
'पनौती' और 'जेबकतरा' कहने पर चुनाव आयोग का नोटिस।
25 नवंबर तक चुनाव आयोग ने मांगा नोटिस जवाब।
दिल्ली। चुनाव आयोग के नोटिस देने के बाद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी के समर्थन आ गया है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने पर इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुरूवार को नोटिस जारी कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर नोटिस भेजा है और उसका जवाब राहुल गांधी को 25 नवंबर तक देना हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा -
चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस दिए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "उन्हें नोटिस भेजने दीजिए, हम इसका जवाब देंगे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसी कोई गंभीर टिप्पणी किसी पर भी नहीं की गई है, लेकिन चुनाव चल रहा है तो हाइप क्रिएट की जा रहा है। हम नोटिस का जवाब देने को तैयार हैं। जिस तरह से आज चुनाव में डराने की कोशिश कर रहे हैं, वो ठीक बात नहीं है। अगर वे लोकतंत्र बचाना चाहते हैं तो बराबरी का मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन उसकी बजाय ईडी, सीबीआई, इस्तेमाल किया जा रहा।
भूपेश बघेल ने कहा -
चुनाव आयोग द्वारा नोटिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह सभी लोगों ने कहा था। क्या वे सभी को नोटिस भेजेंगे?क्योंकि यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है? आगे उन्होंने कहा कि हम पांचों राज्यों में सरकार बनाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।