हाइलाइट्स :
असम सीएम ने भी शेयर किया था वीडियो।
सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज।
राहुल गांधी ने दिया आरोपों का जवाब।
Rahul Gandhi On Viral Video : नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को बिस्कुट खिलाने के वायरल वीडियो पर सफाई दी है। पिछले दिनों असम के मुखयमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाए थे। बिस्कुट खिलाते राहुल गांधी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल था। इस पर सफाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, वो व्यक्ति न ही कांग्रेस कार्यकर्ता था न उसने बिस्कुट खाए। बिस्कुट कुत्ते ने ही खाए थे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कुत्ते को बिस्कुट खिलाने के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया। कुत्ता घबराया हुआ था, कांप रहा था और जब मैंने उसे खिलाने की कोशिश की तो कुत्ता डर गया। इसलिए मैंने कुत्ते के मालिक को बिस्कुट दिए और कुत्ते ने उसके हाथ से बिस्कुट खा लिया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या समस्या है।"
राहुल गांधी में आगे कहा कि, "जब उनसे बीजेपी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि वह आदमी कांग्रेस कार्यकर्ता था, तो उन्होंने कहा, "नहीं, वह कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं था....मैं कुत्तों के प्रति बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं।"
दरअसल भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के पास एक व्यक्ति कुत्ता लेकर पहुंचा। कुत्ते को देख राहुल गांधी ने बिस्कुट निकाले और उसे खिलाने लगे इसके बाद कुछ बिस्कुट उन्होंने कुत्ते के मालिक को भी दिए। इस वीडियो को कई लोगों द्वारा यह बोलकर प्रचारित किया गया कि, राहुल गांधी ने कुत्ते के बिस्कुट कांग्रेस कार्यकर्ता को खिला दिए। इसी तरह का एक वीडियो असम मुख्यमंत्री ने भी शेयर किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।