राघव चड्ढा का तंज- जो भाजपा में चला जाएगा वे इनाम पाएगा और आवाज उठाएगा उसके घर ED, CBI नाम का मेहमान आएगा
हाइलाइट्स :
आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने की प्रेस कांन्फ्रेस
एजेंसियों की रेड को लेकर राघव चड्ढा ने भाजपा पर साधा निशाना
INDIA बना जब से एजेंसियों द्वारा रेड लगातार बढ़ती जा रही है- राघव चड्ढा
दिल्ली, भारत। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने आज मंगलवार को प्रेस कांन्फ्रेस कर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
एजेंसियों द्वारा की जाने वाली रेड लगातार बढ़ती जा रही है :
AAP नेता राघव चड्डा ने अपने बयान में जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "भाजपा शासित राज्यों में एजेंसिया साइलेंट है और गैर भाजपा शासित राज्यों में वाइलेंट है। एजेंसियों को विपक्ष पर द्वेष की भावना से और बदले की भावना से छोड़ा जाता है ताकि कोई भी भाजपा के खिलाफ आवाज ना उठाए। जब से INDIA गठबंधन बना, एक मजबूत गठबंधन बना है, जिसमें भारत की 135 करोड़ आबादी समा रही है। देश के काेने-कोने से बड़े-बड़े राजनीतिक दल, बड़े-बड़े नेता साथ आए देश को बचाने के लिए तब से इन एजेंसियों द्वारा की जाने वाली रेड, जांच लगातार बढ़ती जा रही है। यह उनका डर, उनका खौफ दिखाता है।"
आज अगर किसी भी नेता को केस से मुक्ती चाहिए तो वे भाजपा में शामिल हो सकता है। इसके कई उदाहरण है... जो भाजपा में चला जाएगा वे इनाम पाएगा और जो भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएगा उसके घर ED, CBI नाम का मेहमान आएगा।
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा
राघव चड्डा ने यह भी कहा कि, 1
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।