Radhika Kheda का कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप, कहा - कमरे में बंद किया, शराब पिलाने का भी ऑफर दिया

Radhika Kheda Serious Allegations Against Congress Leaders : राधिका खेड़ा ने कहा, 'कमरा लगभग एक मिनट तक बंद रहा और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया।'
Radhika Kheda Serious Allegations Against Congress Leaders
Radhika Kheda Serious Allegations Against Congress LeadersRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • राधिका खेड़ा ने लिया कई कांग्रेस नेताओं का नाम।

  • रविवार को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा।

Radhika Kheda Serious Allegations Against Congress Leaders : दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्खा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। मुझे कमरे में बंद किया और न्याय यात्रा के दौरान शराब पीने की ऑफर भी दिया।' राधिका खेड़ा ने कहा कि, 'उन्होंने सचिन पायलट, भूपेश बघेल, पवन खेड़ा और जयराम रमेश से तक सम्पर्क किया लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी।'

राधिका खेड़ा ने कहा कि, ''30 अप्रैल को जब मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्खा से बात करने गई थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे गालियां दीं। मैं बहुत चिल्लाई। लोगों से कहा कि नीचे जाओ और महासचिव को बुलाओ लेकिन कोई नहीं हटा, फिर जब मैंने अपना फोन निकाला और कहा कि मैं आपकी रिकॉर्डिंग कर रही हूं, तो सुशील आनंद शुक्ला ने इशारा किया और उस कमरे में मौजूद 2 और लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया। अंदर कमरा लगभग एक मिनट तक बंद रहा और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। तीनों आदमी उठकर मेरी ओर आये। मैं चिल्लाती रही लेकिन किसी ने दरवाजा खोलने की कोशिश नहीं की। मैंने दरवाजे को जोर से धक्का दिया और बाहर आई।

राधिका खेड़ा ने आगे कहा कि, "मैंने सबसे पहला काम यह किया कि मैंने सचिन पायलट को फोन किया लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की, उनके पीए ने मुझे बताया कि सचिन पायलट व्यस्त हैं। उनके पीए की किसी से बातचीत हुई थी। वहां उन्होंने मुझे घटना के बारे में कुछ भी न बोलने, अपना मुंह न खोलने के लिए कहा, इसके बाद मैंने भूपेश बघेल, पवन खेड़ा और जयराम रमेश को फोन किया लेकिन उनमें से किसी ने भी जवाब नहीं दिया...बाद में भूपेश बघेल ने मुझे वापस फोन किया और मैंने कहा उनसे कहा कि, मैं राजनीति छोड़ना चाहती हूं लेकिन उन्होंने मुझे छत्तीसगढ़ छोड़ने के लिए कहा और तब मुझे समझ आया कि यह सब सिर्फ एक साजिश थी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com