दिल्ली G20 डेलिगेशन और नेताओं का स्वागत करने के लिए तैयार है, दिल्ली विदेशी मेहमानों का दिल जीत लेगी: आतिशी
हाइलाइट्स :
PWD मंत्री आतिशी और यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली विदेशी मेहमानों का दिल जीत लेगी- आतिशी
दिल्ली में जितना भी सौंदर्यीकरण का काम हुआ है- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली, भारत। दिल्ली में होने वाले G20 समिट की तैयारी को लेकर PWD मंत्री आतिशी और यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और अपने संबोधन में यह बातें कहीं।
तो दिल्ली विदेशी मेहमानों का दिल जीत लेगी :
इस दौरान PWD मंत्री आतिशी ने अपने संबोधन में कहा- दिल्ली G20 के लिए तैयार है। दिल्ली G20 Delagations और नेताओं का स्वागत करने के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली विदेशी मेहमानों का दिल जीत लेगी। PWD Minister आतिशी ने देश को बताया कि G20 की तैयारियों के लिए PWD द्वारा कौन-कौन से Stretches की Landscaping और सड़कों को Redesign किया गया है।
3 दिन सारे ऑफिस बंद रहेंगे :
8, 9 ,10 तीनों दिन सारे Offices बंद रहेंगे। क्योंकि इन 3 दिन Security और Traffic Restriction रहेंगे।
PWD मंत्री आतिशी
MCD ने बहुत सारी Markets में अच्छा काम किया है :
तो वहीं, यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- दिल्ली में जितना भी सौंदर्यीकरण का काम हुआ है, उसका ज्यादातर हिस्सा दिल्ली सरकार के PWD विभाग और MCD ने किया है। MCD ने बहुत सारी Markets में अच्छा काम किया है। G20 Park तैयार किया गया है। Waste से खूबसूरत Sculptures बनाये गए हैं। CM अरविंद केजरीवाल और 2 करोड़ लोगों की तरफ से विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।