दिल्ली के सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखे गए खालिस्तान समर्थित नारे, पुलिस ने की जांच शुरू
हाइलाइट्स :
उत्तम नगर के सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखे गए नारे।
पुलिस की टीम ने आस - पास के रहवासियों से भी की पूछताछ।
स्कूल की दीवार से मिटाये गए खालिस्तान समर्थित नारे।
Khalistan Supported Slogans On Government School Wall : नई दिल्ली। कुछ अज्ञात लोगों ने उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिख दिए। स्थानीय लोगों ने यह देखने के बाद पुलिस को सूचित किया। अब पुलिस इन नारों को लिखने वाले लोगों की तलाश कर रही है। स्कूल की दीवार पर असामाजित तत्वों द्वारा लिखे गए नारों को मिटाया जा रहा है लेकिन इस तरह की घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता पैदा करने वाली है।
दिल्ली में इन दिनों गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही है । इस बीच इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियां सचेत हो गई हैं। यह घटना चिंता पैदा करने वाली इसलिए भी है क्योंकि कुछ समय पहले खालिस्तान समर्थित आतंकवादी पन्नू द्वारा ऑडियो मेसेज जारी कर उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी गई थी। हालांकि आतंकवादी पन्नू द्वारा पहले भी ऐसी कई धमकियाँ दी गई थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल पहुँची। यहां आस - पास के लोगों से पूछताछ की गई। अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि, किसने खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, इन नारों को स्कूल की दीवारों से मिटा दिया गया है। आरोपियों को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।