भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Startup Mahakumbh: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ'
भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ'RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' को संबोधित किया।

दिल्ली, भारत। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्टार्टअप महाकुंभ' में शामिल हुए और 'स्टार्टअप महाकुंभ' को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने IT और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं। कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है और यही सपने हैं, यही शक्ति है, इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा।"

स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं। मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com