हाइलाइट्स
कांग्रेस से निष्कासित करने पर आचार्य प्रमोद ने किया धन्यवाद।
सचिन पायलट और प्रियंका गांधी की भी तौहीन कर रही कांग्रेस।
कहा - मैं पीएम मोदी के साथ रहने का संकल्प लेता हूँ।
अपमान के बाद नहीं छोड़ी थी पार्टी मैंने।
On Expulsion From Congress Acharya Pramod : दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल को बताना चाहिए कि कौन सी गतिविधियां पार्टी विरोधी हैं? क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है? क्या अयोध्या जाना पार्टी विरोधी है? यह बात कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कल्कि धाम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कही है।
कांग्रेस से उनके निष्कासन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने मेरा अपमान करना शुरू कर दिया। मैंने बहुत अपमान झेला है, फिर भी मैंने पार्टी नहीं छोड़ी। राजीव गांधी से जो वादा किया था, वह बीच में आ जाता था, इसलिए नहीं छोड़ी पार्टी। मैंने भी सोचा कि जो व्यक्ति अपने दादा-दादी, माता, पिता...गुलाम नबी आज़ाद, कमल नाथ, भूपिंदर सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह और आनंद शर्मा जैसे नेताओं के साथ खड़े लोगों का सम्मान करना नहीं जानता इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के साथ रहा करते थे। ये वही लोग थे जिन्होंने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें चलना सिखाया था। मैंने खुद से सवाल किया कि जो व्यक्ति इतने बड़े नेताओं का सम्मान नहीं करता, तो वो जीत गया। उसके लिए मेरा अपमान करना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
पद से मुक्त करने के लिए कांग्रेस का धन्यवाद - आचार्य प्रमोद
कांग्रेस से निष्कासन पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि, मुझे कल पता चला कि कांग्रेस ने एक पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मुझे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मुझे पद से मुक्त करने के लिए मैं कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
कांग्रेस पार्टी मुझे 6 साल के बजाय 14 साल के लिए निष्कासित कर दे
निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा कई ऐसे फैसले लिए गए जिनसे मैं सहमत नहीं था, जैसे धारा 370 को निरस्त करने का विरोध करना। कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए था। कांग्रेस को डीएमके नेताओं का समर्थन नहीं करना चाहिए था जब वे सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से कर रहे। भगवान राम को भी 14 साल के लिए वनवास भेजा गया था क्योंकि मैं राम भक्त हूं, इसलिए मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी मुझे 6 साल के बजाय 14 साल के लिए निष्कासित कर दे।
मैं नरेंद्र मोदी जी के साथ हूं - आचार्य प्रमोद कृष्णम
बीजेपी में शामिल होंने को लेकर निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि मैं कहां जाऊंगा। मुझे भगवान पर भरोसा है, जहां भगवान मुझे ले जाएंगे, मैं वहां जाऊंगा। मैं नरेंद्र मोदी जी के साथ हूं और मोदी जी देश के साथ हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, आज इस उम्र में मैं यह संकल्प ले रहा हूं कि मैं जीवन भर नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा...हर नेता मुझसे पूछ रहा है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम की गलती क्या थी? मैं उन सभी नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मेरा समर्थन किया, जो व्यक्ति अपनी मां या बहन का सम्मान नहीं करता, वह देश का क्या सम्मान करेगा?
सचिन पायलट और प्रियंका गांधी की भी तौहीन कर रही कांग्रेस
निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं। उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत तौहीन हो रही है... देश की आज़ादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के सामने लिखा गया... उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी, 'बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव' (General Secretary without any Portfolio)...सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है ये किसके इशारे पर हो रहा है? यह भी पढ़ें ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।