पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ किया मामला दर्जSocial Media

पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ किया मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान तथा उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान तथा उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से मिली शिकायत के आधार पर श्री अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186/353/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मध्य जोन के लाइसेंसिंग शाखा की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी। निगम ने पुलिस से आप विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। अमानतुल्लाह खान पर निगम के कार्य में बाधा डालने का आरोप है।

श्री खान ने कहा, "आज से कुछ दिनों पहले हमने खुद ओखला विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और मुझे जहां अतिक्रमण नजर आई हमने उसे हटाया। निगम अतिक्रमण के नाम पर इलाके का माहौल खराब करने पहुंची है लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। एमसीडी से अनुरोध है कि वो हमें बताएं और जहां भी अतिक्रमण होगा उसे हम खुद हटाएंगे।"

उन्होंने कहा, "ओखला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मैं शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया और कुछ दिन पहले ही दुकानों के बाहर से सामान हटा लिए। निगम को शाहीन बाग में कहीं अतिक्रमण नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा, भाजपा सिर्फ निगम का इस्तेमाल कर माहौल खराब करने में लगी हुई है।"

वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, "आज शहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए कांग्रेस और आप नेताओं ने बुलडोजर के आगे लेटकर रास्ता रोककर उसे सांप्रदायिकता का रंग दे दिया। आतंक फैलाने वाला एक आतंकी होता है किसी धर्म या मजहब का नही, बुलडोजर के आगे लेटने वालों तुम्हें जनता लिटाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com