दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता ने की पूजा, मिला खास तोहफा
हाइलाइट्स :
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे PM ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति
मंदिर परिसर में PM ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति ने की पूजा
ऋषि सुनक को गिफ्ट किया मंदिर का मॉडल
दिल्ली, भारत। G 20 समिट के लिए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भारत आए है। इस दौरान आज रविवार को सुबह PM ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति संग अक्षरधाम मंदिर में माथा टेकने पहुंचे।
ऋषि सुनक और उनकी को दिया एक खास तोहफा :
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के परिसर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में वह करीब 45 मिनट तक रहे। तो वहीं, अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने गए ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को एक खास तोहफा भी दिया गया है। यहां उनको मंदिर का एक मॉडल गिफ्ट में दिया।
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने बताया :
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि, ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे, उनकी पूजा बहुत देर तक चली। इस दौरान उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि, हमारे पास समय कम है, लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की। हमने आज जो देखा वह पूरी तरह से सच बात है। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी। हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।