हमारी सरकार ने निर्णय लिया हम 2 करोड़ बहनों को लखपति बनाएंगे, ये गारंटी है और ये मोदी करके रहेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की और अपने संबोधन में कही यह बातें...
PM मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत
PM मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीतRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • PM मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की

  • हमारी सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त

  • बनाने के प्रयास में लगी: PM मोदी

  • देश में पहली बार कोई सरकार किन्नर समाज के लिए सोच रही है, काम कर रही है: PM

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि, हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि, आने वाले समय में हम 2 करोड़ बहनों को (जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं) लखपति बनाएंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हमारी सरकार पिछले 9 वर्षों से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास में लगी है। अब हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय में हम 2 करोड़ बहनों को (जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं) लखपति बनाएंगे। ये मोदी की गारंटी है और ये मोदी करके रहेगा।"

इस दौरान PM मोदी से बातचीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा की लाभार्थी कल्पना जी ने बताया कि, ''हमारी मां, बहन और बाप ने ठुकरा दिया, हमें कोई पूछने वाला नहीं था, कोई बोलने वाला नहीं था। लेकिन आपके शासनकाल में हम ट्रांसजेंडर कहां तक पहुंच गए हैं, आज मैं आपके सामने बैठ कर आपसे बात कर रही हूं।''

कल्पना जी, आपका जीवन संघर्षपूर्ण रहा है, फिर भी आपने हार नहीं मानी, आज आप ऐसी स्थिति में हैं कि दूसरों को रोजगार दे रही हैं। मैं चाहता हूं कि देश में ये खबर पहुंचनी चाहिए कि मोदी सरकार किन्नर समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। शायद हमारे देश में पहली बार कोई सरकार किन्नर समाज के लिए सोच रही है, काम कर रही है। आपका जीवन और काम सबको प्रेरणा देने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • आजादी के बाद इतने दशकों तक ट्रांसजेंडर्स को किसी ने नहीं पूछा। ये हमारी सरकार है, जिसने पहली बार ट्रांसजेंडर समाज की मुश्किलों की चिंता की, उनका जीवन आसान बनाने को प्राथमिकता दी। हमारी सरकार ने 2019 में किन्नर समाज को संरक्षण देने वाला कानून बनाया। इससे किन्नर समाज को समाज में सम्मानजनक स्थान मिला और उनके साथ होने वाला भेदभाव कम हुआ।

  • भारत बदल रहा है और बहुत तेजी से बदल रहा है। आज लोगों का आत्मविश्वास, सरकार के प्रति उनका विश्वास, और नए भारत के निर्माण का संकल्प चारों तरफ दिखता है।

  • 2014 से पहले स्वयं सहायता समूह बनाना सिर्फ कागजों तक सीमित था या ज्यादातर नेताओं के कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने का माध्यम था। ये हमारी सरकार है, जिसने स्वयं सहायता समूह को बैंकों से जोड़ा और लोन देने की सीमा को बढ़कार 10 लाख से 20 लाख किया। हमारी सरकार के 10 वर्षों के दौरान करीब 10 करोड़ बहनें स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com