गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में PM मोदी ने की पूजा
गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में PM मोदी ने की पूजाPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली के करोल बाग में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में PM मोदी ने की पूजा

दिल्ली के करोलबाग में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ बैठकर मंजीरा बजाया।
Published on

दिल्‍ली, भारत। आज 16 फरवरी को माघ माह की पूर्णिमा तिथि है, इसी दिन महान संत रविदास का जन्‍म हुआ था। इस कारण आज के दिन संत रविदास की जयंती मनाई जाती है, इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोलबाग में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे।

गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में PM मोदी ने की पूजा :

दिल्ली के करोलबाग में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्‍होंने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं या कहे श्रद्धालुओं के साथ भजन कीर्तन भी किए। श्रद्धालुओं के साथ बैठकर PM नरेंद्र मोदी ने मंजीरा बजाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें PM मोदी वहां मौजूद लोगों से मिले और उनके साथ बातचीत करते हुए भी नज़र आए।

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा :

दिल्ली के करोलबाग में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा- संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तो वहीं, इससे पहले कल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर संत रविदास की पूजा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, ''महान संत गुरु रविदास जी की जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com