राज एक्सप्रेस। पृथ्वी जिस पर जीवन पाया जाता है यानी हम सब पृथ्वी पर ही रहते हैं और आज (22 अप्रैल) को वैश्विक महामारी ‘कोरोना वायरस’ (Covid-19) के महासंकट के बीच 'पृथ्वी दिवस या अर्थ डे' है, जो एक वार्षिक इवेंट है, जिसे दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए मनाया जाता है और इस बार पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ है।
PM मोदी ने किया ट्वीट :
विश्व पृथ्वी दिवस 2020 के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए धरती मां का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से ग्रह को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए संकल्प लेने को कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने अपने ट्वीट में लिखा- धरती मां के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर उनके द्वारा हम सभी की देखभाल और अपार करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं। आइये हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और अधिक समृद्ध ग्रह की दिशा में काम करने का संकल्प लें, COVID-19 जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए काम कर रहे योद्धाओं की जय-जयकार करें अर्थात् उनका समर्थन और उनकी सराहना करें।
वर्ष 2020 में पृथ्वी दिवस की थीम :
इस वर्ष पृथ्वी दिवस को पूरे 50 साल होने वाले हैं एवं इस बार की थीम 'क्लाइमेट एक्शन' रखी गई है। जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस आंदोलन को यह नाम जुलियन कोनिग द्वारा सन् 1969 को दिया था। इसके साथ ही इसे सेलिब्रेट किए जाने के लिए आज की तारीख और माह यानी 22 अप्रैल चुना था।
बता दें कि, इस समय पूरी धरती भयानक कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है और लगातार इस वायरस का कहर पैर फैलाते ही जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्यायों में हर दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।