जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं संग PM मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठकें
हाइलाइट्स :
नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक चलेगा जी-20 शिखर सम्मेलन
जी-20 सम्मेलन के लिए विश्व के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच रहे हैं भारत
जी-20 सम्मेलन के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे PM मोदी
दिल्ली, भारत। दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुक्रवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विश्व नेताओं संग द्विपक्षीय बैठकें करने वाले है।
बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले और इसके दौरान विश्व नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों तक विश्व नेताओं के साथ बैठकों का दौर चलेगा।
आज PM मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
इसके बाद जी 20 शिखर सम्मेलन में 9 सितंबर को PM मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्राध्यक्षों के साथ दिवपक्षीय बैठक करेंगे।
जी 20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन यानी 10 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ दोपहर भोज पर मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह कनाडा के नेता के साथ भी बातचीत करेंगे। वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राज़ील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी दिवपक्षीय बैठक करेंगे।
बता दें कि, जी-20 के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन इस बार नई दिल्ली में हो रहा है, जो 9 से 10 सितंबर तक चलेगा। ऐसे में इस जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित विश्व के कई बड़े नेता राजधानी दिल्ली आ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।