Katchatheevu पर पीएम मोदी बोले, DMK ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया

Katchatheevu : विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बताया कि, 'पिछले 20 वर्षों में, 6184 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिया गया है और 1175 भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया गया है।'
Katchatheevu मुद्दे पर पीएम मोदी ने DMK और कांग्रेस को घेरा
Katchatheevu मुद्दे पर पीएम मोदी ने DMK और कांग्रेस को घेराRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • चुनाव से पहले गरमाया कच्चाथीवु मुद्दा।

  • पीएम मोदी ने कांग्रेस और DMK को घेरा।

Katchatheevu : दिल्ली। बयानबाजी के अलावा, DMK ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है। Katchatheevu पर सामने आए नए विवरणों ने DMK के दोहरे मानकों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है। भाजपा ने Katchatheevu मुद्दे पर कांग्रेस और DMK को घेरने के लिए कमर कस ली है। सोमवार को विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बताया कि, 'पिछले 20 वर्षों में, 6184 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिया गया है और 1175 भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया गया है।' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में Katchatheevu द्वीप श्रीलंका को दे दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक RTI रिपोर्ट साझा करते हुए Katchatheevu द्वीप को लेकर कांग्रेस को घेरा था। सोमवार को उन्होंने DMK पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस और द्रमुक (DMK) पारिवारिक इकाइयां हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे-बेटियाँ आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चाथीवू पर उनकी संवेदनहीनता ने विशेष रूप से हमारे गरीब मछुआरों और मछुआरा महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।'

संसद और तमिलनाडु हलकों में इस पर बहुत बहस हुई :

कच्चाथीवु मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'पिछले 20 वर्षों में, 6184 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिया गया है और 1175 भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं को श्रीलंका द्वारा जब्त किया गया। यह पृष्ठभूमि है जिस मुद्दे पर हम चर्चा कर रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में कच्चाथीवू मुद्दा और मछुआरों का मुद्दा संसद में विभिन्न दलों द्वारा बार-बार उठाया गया है। यह संसद के सवालों, बहसों और सलाहकार समिति में सामने आया है। तमिलनाडु के तत्कालीन सीएम ने मुझे कई बार लिखा है और रिकॉर्ड बताता है कि वर्तमान सीएम को मैंने इस मुद्दे पर 21 बार जवाब दिया है। यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जो अचानक सामने आ गया हो। यह एक जीवंत मुद्दा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो संसद और तमिलनाडु हलकों में इस पर बहुत बहस हुई है।'

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि, 'कच्चाथीवु केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पत्राचार का विषय रहा है। अब, तमिलनाडु में हर राजनीतिक दल ने इस पर अपना रुख अपनाया है। दो पार्टियों, कांग्रेस और द्रमुक ने इस मामले को ऐसे उठाया है जैसे कि उनकी इसके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि, "1974 में, भारत और श्रीलंका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जहां उन्होंने एक समुद्री सीमा खींची, और समुद्री सीमा खींचने में कच्चातीवू को सीमा के श्रीलंकाई पक्ष पर रखा गया।"

आज भी हिरासत में लिए जा रहे हैं मछुआरे :

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "मछुआरों को आज भी हिरासत में लिया जा रहा है, नौकाओं को अभी भी पकड़ा जा रहा है और मुद्दा अभी भी संसद में उठाया जा रहा है। इसे संसद में दो दलों द्वारा उठाया जा रहा है जिन्होंने ऐसा किया। आपको क्या लगता है मछुआरों को कैसे रिहा किया गया? चेन्नई से बयान देना बहुत अच्छा है, लेकिन काम करने वाले लोग तो हम ही हैं। आज, जनता के लिए जानना और लोगों के लिए निर्णय करना महत्वपूर्ण है, यह मुद्दा बहुत लंबे समय से जनता की नजरों से छिपा हुआ है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com